Featured

तीन दिवसीय मुंगेर बाल फिल्म महोत्सव 10 से


 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तीन दिवसीय वाल फिल्म महोत्सव का आयोजन आगामी 10 फरबरी से मुंगेर नीलम सिनेमा गृह में किया जा रहा है। तीन दिनों के दौरान स्कूली बच्चे निःशुल्क वाल फिल्म देख सकेंगे। मुंगेर के जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण इस महोत्सव का उद्धाटन करेंगे।

  मुंगेर प्रमंडल के सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ रामनिवास पांडेय ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में बच्चों को एक सें बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दिखायी जाएगी। दिखायी जानेवाली फिल्में वाल फिल्म सोसाइटी द्वारा स्वीकृत हैं। बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन और ज्ञान प्रदान करने के लिये वाल फिल्म सोसाइटी बनायी गयी थी। 11 मार्च 1955 को इसकी स्थापना  हुई थी। इसका काम फिल्में बनाना, वितरित और दिखाने की व्यवस्था करना है। इसके पहले अध्यक्ष पं हृदयनाथ कुंजरू थे। सोसाइटी के साथ केदार शर्मा, सत्येन बोस, मोहन कौल, राजेन्द्र शर्मा, मृणाल सेन , श्याम वेनेगल, सॅाई परांजपे और तपन सिन्हा जैसे प्रतिष्ठित  फिल्मकार जुड़े रहे। 

दिखाई जाने वाली फिल्मों में संतोष सिवन की माली हिन्दी, निदेशक गुलाम रजा रमजा की हयात हिन्दी, निदेशक राजीव मोहन की बांडू बाक्सर हिन्दी, निदेशक संतोष सिवन की हेलो तमिल, निदेशक बटुल मुख्तियार की लिलकी हिन्दी, निदेशक सुनील अडवाणी की एक अजूवा, निदेशक मंजूल तोफ की क्रिस- क्रिस बाल्टी व्याय तथा निदेशक संकल्प महेश राम की छुटकन की महाभारत हिन्दी दिखायी जाएगी। इस मौके पर वाल फिल्मों के संदर्भ में एक स्मारिका का भी प्रकाशन भी किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है कि  इस महोत्सव में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चत करें। सिनेमागृह में व्यवस्था की जबावदेही रामजी प्रसाद, जीवनकांत साहा, सूर्यनंदन सहाय  हरिशंकर साहू तथा अभिषेक सोनी  को सौंपी गयी हैं। सूचना जन संपर्क निदेशक डॉ पांडेय सिनेमागृह में जाकर की जानेवाली तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये।




सज्जन कुमार गर्ग
द्वारा हरिश्चन्द्र गर्ग
सदर बाजार मारवाड़ी मोहल्ला
पोस्ट-जमालपुर
जिला-मुंगेर
मो0-09931554140
garg.sajjan@gmail.com

Comments