Featured

भ्रष्टाचार समस्या भाषणबाजी से समाप्त होने वाली नही है।


राजकीय महाविद्यालय,बूंदी

31 जनवरी 2012 को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि देवली उनियारा विधायक  रामनारायण मीणा व अध्यक्ष जिला प्रमुख राकेश बोयत ने वर्ष पर्यांत आयोजित खेलकूद, सांस्कृतिक, महिला अध्ययन केन्द्र के आयोजित प्रतियोगिताओं, विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा आदि में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को तरह-तरह के पारितोषिक व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि रामनारायाण मीणा ने कहा कि देश के सामने भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है।  लेकिन यह समस्या भाषणबाजी से समाप्त होने वाली नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख राकेश बोयत ने कहा कि सरकार विकासशील योजनाओं के माध्यम से अच्छा कार्य कर रही है।कार्यक्रम में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के पश्चात प्राचार्य डॉ.डी.के.जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों  का वार्षिक प्रतिवेदन प्रतुत किया। इसके बाद छात्र संघ पादाधिकारियों- अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मीणा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र बेरवा, महासचिव रविन्द्र राठौर तथा संयुक्त सचिव चन्द्रमणि धावरी ने अपने भाषण प्रतुत किया जिसमें उन्होंने अतिथियों के सामने महाविद्यालय की समस्याए रखी। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य महावीर मीणा, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मनमोहन धाभाई, व राजेन्द्र पंचोली ने भी संबोधित किया। 

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुकेश कुमार गुर्जर, नेमिचन्द मावरी, महावीर सैनी, रामप्रसाद मीणा व अनीता कहार ने अधिक पुरस्कार प्राप्त किये।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ.ललित भारतीय व डॉ.सीमा कश्यप ने किया। पुरस्कार वितरण की सम्पूर्ण व्यवस्था वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.महेश दाधीच ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये, धन्यवाद कृष्ण कुमार ने दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
 


योगदानकर्ता / रचनाकार का परिचय :-


डॉ. ललित भारतीय
वर्तमान में बूंदी,राजस्थान राजकीय कोलेज में चित्रकला के असोसिएट प्रोफ़ेसर 
और स्पिक मैके के वरिष्ठ कार्यकर्ता,गीतकार के रूप में भी जाने जाते हैं.
lalitbhartiya@gmail.com

Comments