Featured

बिहार योग विद्यालय के स्थापना दिवस पर


मुंगेर: 
बिहार योग विद्यालय गंगा दर्शन विश्व योगपीठ के स्थापना दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम आगामी 25 जनवरी से होगा। इस आशय की जानकारी स्वामी सूर्य प्रकाश ने दी।सन् 2010 से बिहार योग विघालय वसंत पंचमी पर अपने स्थापना दिवस को एक विशिष्ट शैली में मनाते आया है। इस वर्ष स्थापना दिवस का कार्यक्रम परमहंस स्वामी निरंजनानंद कें तीनदिवसीय सत्संग श्रृंखला से होगा। कार्यक्रम में हवन स्त्रोत पाठ और भजन कीर्तन का भी समावेश होगा। इस अवसर पर  दक्षिण भारत के ललिता महिला समाज आश्रम की योगिनियों द्वारा ललिता मंत्र के विभिन्न सिद्व मंत्रों के पाठ के साथ यंत्र अराधना संम्पन्न करायी जायगी। सन् 1964 में बसंत पंचमी के दिन ब्रह्मलीन स्वामी सत्यानंद सरस्वतीजी ने शिवानंद आश्रम में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर  बिहार योग विद्याालय की स्थापना की थी।

स्थापना दिवस के अवसर पर 9 जनवरी 1983 को स्वामी सत्यानंद सरस्वती  ने स्वामी निरंजनानंद सरस्वती कों बिहार योग विद्याालय की अध्यक्षता सौंपी थी। स्थापना दिवस पर बसंत पंचमी के दिन गुरू पूजा, हवन, स्त्रोत पाठ और भजन कीर्तन के साथ 49वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। और श्रीयंत्र अराधना की पूर्णाहूति की जाएगी। तय कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को प्रातः 9.30 -11.30 बजे भजन कीर्तन , सत्संग ‘ हिन्दी में अपराह्न 3.00 - 5.00 बजे हवन सत्संग  अंग्रेजी मे, 26-27 जनवरी को प्रातः 7.00- 9.30 वजे योगिनियों द्वारा देवी हवन अर्चन, 9.30-11.30 बजे भजन कीर्तन सत्संग अंग्रेजी में, और 28 जनवरी को प्रातः 7.00-9.30 बजे सरस्वती पूजा, दीक्षा, अपराह्न 12.00 -2.30 बजे योगनियों द्वारा श्री यंत्र पूजन और 3.00- 5.00 वजे विहार योग विद्याालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में विश्व कंे कोने- कोने से श्रद्वालु हिस्सा लेंगें।

Comments