Featured

‘कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां’ का लोकार्पण

 गंगाशहर रोड

कथाकार अनुवादक कन्हैयालाल भाटी के राजस्थानी कहानी संग्रहकन्हैयालाल भाटी री कहाणियांका लोकार्पण एवं भाटी का सम्मान समारोह मंगलवार २७ दिसम्बर को गंगाशहर रोड स्थित कुंजी निवास में आयोजित किया गया।मुक्ति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि भाटी की कहानियां आधुनिक राजस्थानी कहानी में विशेष पहचान निर्मित करने वाली है। मुख्य वक्ता केन्द्रीय साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी सदस्य भवानीशंकर व्यासविनोदने डॉ.दइया के अवदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भाटी द्वारा लिखित अनेकानेक कहानियों में से इनका चयन कर प्रथम बार उनकी कहानियां पाठकों के सम्मुख लाने का कार्य किया है। 
 
विशिष्ट अतिथि डॉ.श्रीलाल मोहता ने भाटी के संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा संबंधी आत्मीय संस्मरण सुनाए। संस्थान सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भाटी की पहचान एक समर्थ अनुवादक के रूप में सदैव से बनी हुई है लेकिन डॉ. नीरज दइया ने उनकी कहानियों का संग्रह तैयार कर उनके सृजक कथाकार रूप से हमें रूबरू करवाया है। व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने भाटी की सृजनात्मक यात्रा से रूबरू करवाया। डॉ. दइया ने भाटी की कहानियों की संचयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समालोचक डॉ. उमाकांत ने की। समारोह के दूसरे सत्र में कथाकार कन्हैयालाल भाटी का अभिनंदन किया गया।

Comments