Featured

राजस्थान पत्रकार सम्मेलन 27 नवम्बर को जयपुर में

राजस्थान पत्रकार सम्मेलन 27 नवम्बर को जयपुर में होगा आयोजित राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के द्वारा 27 नवम्बर 2011 , रविवार को जयपुर में राजस्थान पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से पत्रकार भाग लेगें । राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की महासचिव शकुन्तला सरूपरिया ने बताया कि फोरम के सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार वीर सक्सेना ,किशोर मालवीय ओर अध्यक्ष अनिल सक्सेना के दिशा निर्देश में आयोजित राजस्थान पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से पत्रकार भाग लेगें । उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में जयपुर सहित पुरे राजस्थान में कई बरसों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा । 

सरूपरिया ने बताया कि अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने हेतू प्रदेश  के सातों सम्भागों से प्रभारी बनाए है । जयपुर संभाग मे महिपाल सिंह , जोधपुर में विक्रम सिंह , अरूण हर्ष , अजमेर संभाग में ओम कसारा , अतुल सेठी , उदयपुर संभाग में शकुन्तला सरूपरिया , शरद मेहता ,मनोज सोनी , बीकानेर में हरि ओम गर्ग , कोटा संभाग में ज्योति पाठक , अशोक सक्सेना , भरतपुर में योगेन्द्र शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। राजस्थान के प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्ष सहप्रभारी होगें । उन्होने बताया कि शीघ्र ही जिला अध्यक्षो की घोषणा की जाएगी।  

  • इस कार्यक्रम हेतू कोई भी जानकारी के लिए
  • राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम
  •  के अध्यक्ष अनिल सक्सेना 
  • से उनके मोबाइल नम्बर 
  • 097995-35670 पर 
  • सर्म्पक कर सकतें है।

Comments

अग्रिम बधाई स्वीकार कीजिए