Featured

चित्तौड़गढ़ में स्वच्छता उत्सव 2 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक


चित्तौड़गढ़
जिले में 2 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक स्वच्छता उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता रथ जिले की सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणजनों को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जिला कलक्टर रवि जैन ने स्वच्छता उत्सव के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला परिषद के लेखाधिकारी हेमराज धाकड सहायक नोडल अधिकारी (लेखा) होंगे तथा जिला समन्वयक सम्पूर्ण स्वचछता अभियान आशीष त्रिपाठी सहायक नोडल अधिकारी (परियोजना) होंगे। 

जिला कलक्टर ने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं कि वे स्वच्छता रथों को फ्लैक्स आदि के माध्यम से  सजाकर आवश्यक तैयारी तथा उत्सव के प्रचार-प्रसार की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्वच्छता रथों के माध्यम से प्रतिदिन 3 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए जन जागरण करने के निर्देश भी प्रदान किए हैं।  स्वच्छता उत्सव के दौरान जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन का सहयोग भी प्राप्त किया जाएगा साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि भी स्वच्छता रथों पर मौजूद रहेंगे। 

Comments