Featured

मीरा महोत्सव में 'मीरा संगोष्ठी'


चित्तौड़गढ़ में आगामी दिनांक 11 एवं 12 अक्टूर को आयोज्य मीरा महोत्सव में अपराह्न 1.00 बजे से गोरा बादल स्टेडियम में बनाये जा रहे कथा स्थल पर ‘मीरा संगोष्ठी’ का आयोजन रखा गया है, जिसमें प्रमुख वक्ताओं के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (मध्यप्रदेश) के प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डिब्रूगढ़ (असम) के देवीप्रसाद बागड़ोदिया, अहमदाबाद (गुजराज) के डा. किशोर काबरा, दिल्ली के डाॅ. भगवतीशरण मिश्र, जयपुर के ब्रजेन्द्रकुमार सिंहल और भरतपुर के डा कृष्णचन्द्र गोस्वामी को आमन्त्रित किया गया है। ये विद्वान मीराबाई के जीवन, काव्य एवं दर्शन के विभिन्न पक्षों पर विशेष व्याख्यान देंगे। पूज्य संत बालव्यास राधाकृष्ण जी महाराज भी मीराबाई के जीवन-दर्शन पर संगोष्ठी में प्रवचन प्रदान करेंगे। चित्तौड़गढ़ के स्थानीय साहित्यकारों, एवं चिन्तकों के अतिरिक्त राजस्थान के अन्य भागों के विद्वान साहित्यकार तथा ‘वैचारिकी’ पत्रिका के सम्पादक, भारतीय विद्यामन्दिर शोध प्रतिष्ठान कोलकाता के डा. बाबूलाल शर्मा भी इस संगोष्ठी में पधारेंगे।मीरा महोत्सव के अन्तर्गत 11 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे चित्तौड़ दुर्ग पर मीरा मन्दिर में मीरा भजन, भक्ति संगीत एवं संकीर्तन का कार्यक्रम होगा। पूज्य सन्त बालव्यास राधाकृष्ण जी महाराज, उनके सहयोगी कलाकार तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से मेड़ता के भजन कलाकारों का दल मीरा भजनों एवं भक्ति संगीत की प्रस्तुति करेंगे। 

Comments