Featured

पुरुलिया छाऊ नृत्य चित्तौड़ में

स्पिक मैके चित्तौड़ गढ़ शाखा और स्टेट बेंक ऑफ़ बीकानेर और जयपुर की चित्तौड़ शाखा मिलकर उनत्तीस  सितम्बर को नगर के  दर्शकों हेतु  सैनिक स्कूल में एक प्रमुख नृत्य आयोजन करवा रही है.आयोजन शाम पांच बजे शंकरमेनन सभागार में होगा. पश्चिमी बंगाल से अठ्ठारह सदस्यों का एक दल चिनिबास महतो के निर्देशन में ये प्रस्तुति देगा.रंगारंग रूप से आयोज्य ये कार्यक्रम ख़ास तौर पर अपने मुखौटेनुमा नृत्य के कारण जाना जाता है. पौराणिक कहानियों को प्रदर्शित करने का ये एक अनोखा अंदाज़ है.आयोजन समन्वयक जे.पी.भटनागर के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कोई भी संस्कृतिकर्मी इसमें भाग ले सकेगा.आप सभी इसमें सादर आमंत्रित हैं.

Comments