स्पिक मैके चित्तौड़ गढ़ शाखा और स्टेट बेंक ऑफ़ बीकानेर और जयपुर की चित्तौड़ शाखा मिलकर उनत्तीस सितम्बर को नगर के दर्शकों हेतु सैनिक स्कूल में एक प्रमुख नृत्य आयोजन करवा रही है.आयोजन शाम पांच बजे शंकरमेनन सभागार में होगा. पश्चिमी बंगाल से अठ्ठारह सदस्यों का एक दल चिनिबास महतो के निर्देशन में ये प्रस्तुति देगा.रंगारंग रूप से आयोज्य ये कार्यक्रम ख़ास तौर पर अपने मुखौटेनुमा नृत्य के कारण जाना जाता है. पौराणिक कहानियों को प्रदर्शित करने का ये एक अनोखा अंदाज़ है.आयोजन समन्वयक जे.पी.भटनागर के अनुसार तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कोई भी संस्कृतिकर्मी इसमें भाग ले सकेगा.आप सभी इसमें सादर आमंत्रित हैं.
Comments