Featured

चित्तौड़ में तीसरे वर्ष भी ‘गरबा-डांडिया रास’

मीरा महोत्सव-2011 के विशेष आकर्षण ‘नानीबाई का मायरा’ की कथा तथा अन्य कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही है। समारोह का एक अन्य महत्त्वपूर्ण आकर्षण ‘गरबा-डांडिया रास’ का होगा, जो 13 अक्टूबर की रात्रि में गोरा-बादल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में चित्तौड़गढ़ नगर क्षेत्र के प्रमुख डांडिया दल अपनी अभूतपूर्व कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त गुजरात के गरबा रास दल को भी आमन्त्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।महोत्सव के दौरान आयोज्य प्रतियोगिताओं के समन्वयक और संस्थान के सहसचिव जे.पी. भटनागर के अनुसार मीरा भजन प्रतियोगिता 9 अक्टूबर सुबह 11 बजे श्री सांवलिया विश्रान्तिग्रह में होगी, जिसमें 13 वर्ष तक और 13 से अधिक वर्ष की आयु के प्रतिभागी दो वर्गो में भाग ले सकेंगे। इस हेतु प्रविष्टियां 5 अक्टूबर तक संयोजक या संस्थान सचिव को दी जा सकती है। एक अन्य प्रतियोगिता ‘मीरा-कृष्ण बनो’ रखी गई है। 9 अक्टूबर को ही शाम 7 बजे होने वाली इस प्रतियोगिता में आयु के अनुसार दो वर्ग होंगे। एक वर्ग 6 वर्ष तक और दूसरा वर्ग 6 से 15 वर्ष की आयु वर्ग का होगा। प्रविष्टियां 7 अक्टूबर तक मांगी गई है।   

Comments