लखनऊ, 30 सितम्बर।
पंजाब के क्रान्तिकारी नाटककार गुरुशरण सिंह का निधन 28 सितम्बर को चण्डीगढ़ में हुआ। उनकी याद में इप्टा, प्रलेस, जसम आदि संगठनों की ओर से स्मृति सभा का आयोजन इप्टा कार्यालय, कै़सरबाग में 2 अक्टूबर ;रविवारद्ध को शाम 4 बजे से रखा गया है। इस मौके पर लखनऊ के लेखक, कलाकार, रंगकर्मी गुरुशरण सिंह को याद करेंगे तथा अपनी शोक संवेदना प्रकट करेंगे। यह जानकारी जसम के संयोजक कौशल किशोर ने दी।
कौशल किशोर,
संयोजक,जन संस्कृति मंच, लखनऊ
Comments