Featured

फसल खराबे का आंकलन 15 सितम्बर से


चित्तौड़गढ़ 
जिला कलक्टर रवि जैन ने जिले के समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार मानसूनी वर्षा से किसानों की फसलों को हुए खराबे का आंकलन 15 सितम्बर से किया जाएगा.राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के कार्य वेबपोर्टल पर करने संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ.राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के समस्त कार्य ऑन लाईन सम्पादित करने हेतु तैयार किये गये वेबपोर्टल से सम्बन्धित एक कार्यशाला बुधवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई जिसमें जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के लगभग 450 सम्बन्धित कर्मचारियों ने भाग लिया। 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक सीताराम मीणा ने बताया कि इस कार्यशाला में वेब बेस्ड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की जानकारी संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग उदयपुर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के समस्त कार्य ऑनलाईन सम्पादित करने के लिए बिल लिपिक एवं कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है .

Comments