Featured

पटना अधिवेशन हेतु दल आज रवाना

नमस्कार 
एक ज़रूरी सूचना 
आज दोपहर बारह बजे 
चित्तौड़ से पच्चीस सदस्यों का एक दल 
शाखा समन्वयक जे.पी. भटनागर जी 
के सानिध्य में स्पिक मैके के पटना अधिवेशन हेतु ट्रेन से रवाना होगा.
दल में नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे.जिनमें
  •  बिरला शिक्षा केंद्र,
  • हिंद जिंक,
  • आदित्यपुरम, 
  • सेन्ट्रल अकादेमी  
  • विशाल अकादेमी गांधी नगर 
  • शामिल हैं. हो सके तो आप भी पधारें  .

Comments