Featured

प्रसिद्ध डॉल्स थिएटर चित्तौड़ में पांच को


sudip gupta.jpg
पांच अक्टूबर को स्पिक मैके आन्दोलन द्वारा  इन दिनों गतिशील विरासत आयोजन में डॉल्स थिएटर का शो आयोजित किया  जाएगा  है. शाखा समन्वयक जे.पी.भटनागर ने बताया कि कोलकत्ता के निवासी और बहुत रूप से नवाचारी बुद्धी  वाले सुदीप  गुप्ता का दस सदस्यीय दल ये प्रस्तुति देगा. नगर में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सैनिक स्कूल के  शंकरमेनन सभागार का चयन किया गया है. प्रस्तुती शाम सात बजे आरम्भ होगी.पूर्ण रूप से अन्धेरें में लाईट और साउंड  का कमाल दिखाने वाली इस प्रस्तुति में होने वाले नाटक का शीर्षक टेमिंग ऑफ़ द वाइल्ड  है.कठपुतली की इस कलाकारी के लिया ये सफ़र  गुरु सुदीप गुप्ता ने  उन्नीस सौ नब्बे से शुरू किया है और आज वे विश्व के बहुत से देशों में इस चिर-परिचित नाटक के शो कर चुके हैं.मानव जीवन और प्रकृति के बारे में समाज के चिंतन को दर्शाता ये नाटक दर्शकों में मानसिक जागरूकता का संचार करता है.मूल रूप से इस नाटक को चार भागों में प्रस्तुत किया जाएगा.ख़ास तौर पर बहुत बड़ी आकृति की कठपुतलियाँ एक प्रमुख  आकर्षण रहेगी.फोटोग्राफी  और वीडियोंग्राफी  निषेध  वाली स्थितियों  में इस नाटक का प्रभाव और भी  बहुत गहरा रहता है.

सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एच.एस.संधू ने बताया कि शो को लेकर विद्यार्थियों में  बहुत उत्साह है और तैयारियां भी जारी है.आने वाले दल में श्रीपर्णा गुप्ता,शंतनू कुंडू,पिजुस पुर्कत ,कौशिक दास,सुमन चक्रवती,सब्याची मुखर्जी,साकेत चक्रवती,बरुन कार,बिधन हाल्डर सिरकत करेंगे.स्पिक मैके अध्यक्ष  बी.डी.कुमावत ने नगर के नाटक प्रेमियों  को इस कठपुतली शो में भाग लेने की अपील की है.


--
सादर,


माणिक;संस्कृतिकर्मी
17,शिवलोक कालोनी,संगम मार्ग, चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
Cell:-09460711896,http://apnimaati.com


Comments