Featured

मेरी होशंगाबाद यात्रा की फोटो रपट








मेरी इस यात्रा का पूरा श्रेय युवा उपन्यासकार और स्पिक मैके राष्ट्रीय सलाहकार अशोक जमनानी को जाता है 

ये छायाचित्र स्पिक मैके के बैनर तले फड़ चित्रकारी की एक कार्यशाला के हैं जहां  मैं सत्य नारायण जोशी ने अपने बेटे दिलीप के साथ सात दिन तक रहा कर राजस्थान की इस चित्रकारी की शिक्षा मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को दी.यहाँ के लोग बेहद सरल और स्नेही स्वभाव लगे.

Comments