Featured

Invitation "Rajasthani Folk" on 23 Sept,2010


VIRASAT-2010
(Dedicated to Our Great Gurus Rabindranath Tagor and Swami Vivekanand)
You are cordially invited in the coming concert
on 
23 Sept,2010
Our Guru will be 
Shree Padmaram Ji

A famous Bhajan Singer 
and 
Bhunger Khan Manganiyar Group

8.30 AM
Children paradise Sec. School,Chanderiya
-----------------------
1.00 PM
Badmonton Hall,Birla Shiksha Kendra,Madhav Nagar
---------------------
7.30 PM
Emperail Club Hall, Zink Nagar

About Padmaram Ji:-


पद्माराम जी को अस्सी सालाना बुढापे में भी सैकड़ों भजन कंठस्थ याद हैं.उनके भजनों की विविधता से  कबीर,मीरा,तुलसी,रामदेव,सादुल जैसे महान रचनाकार झांकते रहे हैं.देश के साथ वे विदेश भी इस कला यात्रा को आगे बढाने हेतु कई संथाओं द्वारा यथासमय किए गए हैं.यूं उनकी यात्रा चलती रही और वे लोगों की पसंद बन गए.उन्हें मरुधरा सम्मान  से भी नवाज़ा गया.फिलहाल बारमेर के धरोहर संस्थान से जुड़ कर  कला साधना को जारी रखते हुए उसे प्रयाप्त रूप से संवर्धित  और प्रचारित कर रहे हैं.

Acompanying Artiste

गायक महेशाराम
 खड़ताल वादक भूंगर खान ,
हारमोनियम पर शाखी खान ,
ढोलक वादक पप्पा खान,
मंझिरा वादक नाराणा राम 
कामयाचा वादक कंवरु खान 

With Regards

बिरला स्कुल प्राचार्य एस.के.गुप्ता,
इंपीरियल क्लब सचिव जी.एन.एस.चौहान ,
स्कुल निदेशक अनिल सिंह राठौड़,
स्पिक मैके चित्तौड़ के अध्यक्ष बी.डी.कुमावत
समन्वयक जे.पी.भटनागर

-- 
सादर,


माणिक;संस्कृतिकर्मी
17,शिवलोक कालोनी,संगम मार्ग, चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
Cell:-09460711896,http://apnimaati.com


Comments