Featured

नवोदित नृत्यांगना मोनिसा नायक की प्रस्तुति

स्पिक मैके के शाखा समन्वयक जे.पी.भटनागर ने बताया कि विरासत आयोजन की कड़ी में सोलह सितम्बर का दिन जयपुर घराने की नवोदित नृत्यांगना मोनिसा नायक की प्रस्तुति के नाम रहेगा.गुरुवार को प्रात; दस बजे चित्तौडगढ.के  गांधी नगर स्थित अलख स्टडीज़ में होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.उन्होंने बताया कि मोनिसा नायक के साथ  तबले पर अरशद मुस्तफा और गायक विजय परिहार संगतकार के रूप में शामिल होंगे.वे पहली बार राजस्थान में स्पिक मैके प्रस्तुतियां देने आई हुई हैं.वर्ष दो हजार नौ  के लिए केन्द्रीय संगीत नाटक अकादेमी द्वारा बिस्मिलाह खान युवा पुरूस्कार से नवाजी जा चुकी मोनिसा ने नृत्य की शिक्षा ,जयपुर घराने के प्रसिद्ध नर्तक पंडित राजेन्द्र गंगानी से ली है. वे स्वयं कथक की औपचारिक शिक्षा के तौर पर कथक केंद्र दिल्ली से स्नातकोत्तर उपाधि  प्राप्त हैं.

दूरदर्शन की ए. ग्रेड कलाकार मोनिसा आई.सी.सी.आर. और भारत सरकार की कई योजनाओं के  तहत देशभर और देश  के बाहर अपने  कार्यक्रम दे चुकी हैं.अपनी प्रतिभा और कौशल के बूते उन्हें सनातन नृत्य पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.वे वर्तमान में गंधर्व महाविद्यालय दिल्ली में कथक की शिक्षा  भी दे रही हैं.नवाचारी प्रतिभा के चलते मोनिसा ने फैशन डिजाइनर अलीशा लीना और माधवी मुद्गल के साथ मिलकर भी कुछ अद्वितीय काम किए है.जैसे कथक को रविन्द्रनाथ  की कविताओं के साथ जोड़ना और कथक को फैशन आयोजन से जोड़ना उनमें से कुछ कार्य हैं.


माणिक
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य .

Comments