Featured

होशंगाबाद में मेरी कार्यशाला संपन्न

राजस्थान पत्रिका में छपी खबर:-
कला से होता है व्यक्तित्व विकास
 
होशंगाबाद। एनईएस कॉलेज में पांच दिवसीय राजस्थानी चित्रकला कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। कार्यशाला में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों ने चित्रकला का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ के फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक रंगों से चित्र बनाने की कला का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला पांच से बारह सितम्बर तक चली.ये दूसरी बार जब सत्य नारायण जोशी रीवा के बाद मध्यप्रदेश आएं हैं.

समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने कहा कि कहा कि जीवन में व्यक्तित्व का विकास करने के लिए कला की जानकारी होना आवश्यक है। इसके लिए विद्यार्थियों को हमेशा प्रयास करने चाहिए। कला जीवन में रंग भरती है। कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को विधायक शर्मा ने प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। कार्यशाला का आयोजन स्पिक मैके द्वारा किया गया था। इस कार्यशाला के संयोजक होशंगाबाद के युवा उपन्यासकार और स्पिक मैके के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक जमनानी थे.

Comments