बहुत लम्बे समय के बाद फिर से मुझे मध्यप्रदेश की धरती पर फड़ चित्रकारी की इस पुरानी कलाकारी को सिखाने का अवसर स्पिक मैके संस्था ने दिया है.उनका हमेशा की तरह फिर से आभारी हूँ.होशंगाबाद के अशोक जमनानी जी के सहयोग से मैं और मेरा बेटा दिलीप आगामी छ; सितम्बर से पांच अक्तूबर तक राज्य के चार बड़े शहरों में ये काम करेंगे.ये यात्रा होशंगाबाद जैसे नरमा जी के शहर से आरम्भ होगी. मैं बहुत उत्साहित हूँ.नर्मदा जी के दर्शन हेतु.बाकी आनंद है.मुझे बड़ी खुशी है कि मैं इस काम को लोगों तक पहुंचा रहा हूँ.
आपका सत्य नारायण जोशी
आपका सत्य नारायण जोशी
Comments