Featured

मीरा पर फड़ पेंटिंग

नमस्कार साथियों
संभवतया मेरे द्वारा पहली बार भक्तिमती मीरा पर फड़ पेंटिंग बनायी गयी है.ये पहली पेंटिंग चित्तौडगढ के मीरा स्मृति संस्थान द्वारा  खरीदी गयी है. जिसके कुछ जरुरी फोटो साथ हैं.


दूसरी अभी हाल ही में आकाशवाणी,चित्तौडगढ के परिसर में बनाकर लगाई है.पुराने ज़माने में फड़ पेंटिंग के ज़रिये मेवाड़ में गांवों में लोक देवताओं की जीवनचर्या को पेंटिंग पर उकेरा जाता था. उसे रात-रात भर अँधेरे  में केवल एक दीये  की सहायता से भोपा और भोपी जाती के युगल गीत गाते हुए पढ़ते  थे.बड़ा रोचक कार्यक्रम होता है. मैंने तो कई कार्यक्रम करवाएं हैं.आप भी अगर किसी भी प्रकार की रूचि  रखते हैं तो बस  संपर्क कर सकते हैं.

Comments