Where: 'गुल्लक' मंडली में वोलंटियर बनाने हेतु हमारे साथी महेंद्र नंदकिशोर से यहाँ 875313888 वाट्स एप करें और जुड़ें।
Why: अपनी माटी इस यूट्यूब टेलिकास्ट में आपको माणिक बता रहे हैं कि क्यों यह युवाओं की टीम यूट्यूब के ज़रिए यह हस्तक्षेप कर रही है।यहाँ आप जान सकेंगे कि हमारे चैनल के मुख्य शो कौनसे हैं? और आगे हमारी क्या योजनाएं हैं?हम यहाँ पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि अपनी रूचि से बेहतर समाज के लिए ज़रूरी कंटेंट विकसित करने आए हैं। बाकि मसौदा विडियो में है ही। टीम के सदस्यों का परिचय भी यहाँ दिया गया है। आप यह चैनल क्यों सबस्क्राइब करें उसके लिए भी यहाँ तर्क दी गए हैं। https://youtu.be/iQhy71duZLU
What: हमारा उद्देश्य यह है कि हम इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट में कुछ ऐसा कंटेंट तैयार करना चाहते हैं या जोड़ना चाहते हैं जो समाज में शिक्षा से जुड़ी कई मुश्किलों का हल हो।कई बहसों को आगे बढ़ाने वाला हो।इसमें जो भी साथी सहायता करे।सामूहिक प्रयास होंगे।
How: अपनी माटी यूट्यूब चैनल के अब तक के वीडियो देख लें। इससे इसके काम करने की रुचि का कुछ कुछ अंदाज़ हो जाएगा।सब्सक्राइब करना ज़रूरी है।एकदम ज़रूरी।जुड़ने के लिए यह पहली शुरुआत है।
First Step: यह मैसेज उनके लिए हैं जिन्होंने आज ही गुल्लक मंडली जॉइन की है।और उनके लिए जिन्होंने अभी तक अपना यह परिचय भेजा नहीं हैं।नमस्ते।आपको एक कागज पर कुछ बातें लिखकर ग्रुप में पोस्ट करनी है।अपना नाम,काम,लोकेशन,रुचि जैसे वीडियो बनाएंगे,भाषण देंगे,शार्ट नोट्स बनाएंगे,पोस्ट शेयर करने में हेल्प करेंगे,तकनीकी हेल्प करेंगे या कुछ और।अंतिम बात आज़ की शिक्षा व्यवस्था में तीन अच्छी बातें और तीन कमज़ोर बातें।हम आपके उत्तर का इंतज़ार करेंगे।
Second Step: इस समूह में से आपके परिचय और रुचि के हिसाब से दो कोर ग्रुप बनाने जा रहे हैं।एक Gullak Writersदूजा Gullak Youtubers हम आपसे आशा करते हैं कि आप सहयोग करेंगे।
Gullak Sunday Session:अपनी माटी के द्वारा समय समय पर विभिन्न इंटरेक्टिव सेशन हमारे ग्रुप के ही एक्सपर्ट साथियों के द्वारा लेक्चर के रूप में संडे शाम 5 बजे हुआ करेंगे।यह सेशन केवल गुल्लक के वॉलंटियर्स हेतु ही सीमित रहेंगे।
Technical Help: कुछ जिम्मेदारियां।जो भी सार्वजनिक महत्व की पोस्ट यहां शेयर करने के लिए आती है उसे बिना हिचक अपने संपर्कों के बीच अधिकार सहित शेयर करना होगा।अपनी माटी के फेसबुक,ट्विटर वेब लिंक यहां डालेंगे।वहीँ से भी जुड़ जाइएगा।जब भी लाइव सेशन होंगे उनका प्रचार और प्रसार हमारी जिम्मेदारी होगी।
Training: जल्दी ही हम आप में से तकनीकी रूप से सम्पन्न साथियों को अपनी माटी के द्वारा कैसे प्रभावशील यूट्यूबर बन सकते हैं पर कुछ लिंक्स शेयर करेंगे।
Joining Hands: अब हम एक दूजे के सहारे आगे बढ़ेंगे।जो साथी खुद यूट्यूबर बनना चाहते हैं।वे अपना ई मेल लिखें ताकि उन्हें अपनी माटी चैनल का मैनेजर वाला अधिकार दिया जा सके।फिलहाल हमारा फोकस समाज में अध्यापक को बेहतर और संजीदा अध्यापक बनने हेतु प्रेरित करते हुए इस मुश्किल वक़्त में कैसे तर्कशील और चिंतनशील होने की ज़रूरत है इस पर बात आगे बढ़ानी हैं।यह बहुत सीरियस नेचर का अभियान हैं।जो जुड़ें हैं।साथ दीजिएगा।
Comments