Featured

प्रेस विज्ञप्ति उत्सव श्रृंखला का पोस्टर विमोचन

प्रेस विज्ञप्ति
उत्सव श्रृंखला का पोस्टर विमोचन
चित्तौड़गढ़ 4 अप्रैल 2015

स्पिक मैके चित्तौड़गढ़ इकाई ने अपनी उत्सव श्रृंखला की तैयारी बैठक तीन अप्रैल शुक्रवार शाम सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में आयोजित की। राज्य सचिव अनिरुद्ध ने कहा कि यह श्रृंखला जानेमाने कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण की याद में होगी। हम अपने सभी कार्यक्रमों के बहाने आम आदमी के जीवन को अपने कार्टूनों में संजोने वाले चितेरे को याद करेंगे। इस आवश्यक तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिंदी प्राध्यापक डॉ. राजेश चौधरी ने मई दिवस पर भीम राजसमंद में होने वाले मजदूर मेले में सामूहिक रूप से प्रतिभागिता का प्रस्ताव रख विस्तार से जानकारी दी। बैठक की शुरुआत में राज्य समन्वयक माणिक ने  कलामर्मज्ञ आर.के.लक्ष्मण पर डॉ. राजेश कुमार व्यास का लिखा आलेख पढ़ा। बाद में उपस्थित साथियों ने एक चर्चा कर लक्ष्मण के कलात्मक योगदान पर प्रकाश डाला। राज्य कोर समूह सदस्य जे.पी.भटनागर, इकाई अध्यक्ष डॉ. खुशवंत सिंह कंग और कामरेड आनंद छीपा के हाथों पोस्टर का विमोचन हुआ। युवा चित्रकार मुकेश शर्मा और राहुल यादव के बनाए सभी पोस्टर्स को सभी ने सराहा

स्पिक मैके सचिव सांवर जाट ने प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण करते हुए आठ अप्रैल को होने वाली उदघाटन प्रस्तुति के दायित्व बाँटेंआठ अप्रैल की शाम छ बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगी। स्कूल समन्वयक ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार उदघाटन प्रस्तुति में युवा ओडिसी नृत्यांगना मधुस्मिता मोहंती द्वारा दी जाएगी। उनका दूसरा कार्यक्रम नौ अप्रैल सुबह नौ बजे गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। मधुस्मिता के साथ संगतकार के रूप में गायिका हरिप्रिया स्वेन, मृद्ला वादक बिजय कुमार बारीक और वायलिन वादक अग्निमित्र बेहरा शिरकत करेंगे। कोषाध्यक्ष भगवती लाल सालवी ने बीते वर्ष का वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक में अज़ीम प्रेमजी फाउन्डेशन के समन्वयक मोहम्मद उमर ने चित्तौड़गढ़ में रंगमचीय गतिविधियाँ शुरू कर कार्यशाला आयोजन और नाट्य प्रदर्शन की भी योजना प्रस्तुत की। गणित विचयाध्याक विनय कुमार और चित्तौड़ कोलेज के विनय शर्मा ने भी चर्चा में हिस्सा लिया

डॉ. कंग ने कहा कि उत्सव के तहत चौदह की शाम छ बजे प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित कुमार गन्धर्व की बेटी कलापिनी कोमकली की प्रस्तुति सैनिक स्कूल में होंगी। कलापिनी की एक प्रस्तुति बोजुन्दा स्थित विजन स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट में भी रखी गयी है। देश के नामी बांसुरी वादक पंडित रोनू मजुमदार सत्रह को सुबह नौ बजे सेन्ट्रल अकादमी स्कूल में कार्यक्रम पेश करेंगे।इस श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम बाईस को होगा जिसमें डॉ. कमला शंकर अपने खुद के बनाए वाद्ययन्त्र शंकर गिटार पर प्रस्तुति देंगी

सांवर जाट,सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments