Featured

प्रेस विज्ञप्ति:चित्तौड़ में होगा कलापिनी कोमकली का गायन

प्रेस विज्ञप्ति
चित्तौड़ में होगा कलापिनी कोमकली का गायन
जिला कलेक्टर भी शिरकत करेंगे
चित्तौड़गढ़ 13 अप्रैल 2015

स्पिक मैके की चित्तौड़ इकाई द्वारा आयोजित उत्सव श्रृंखला में प्रख्यात कलाविद पंडित कुमार गन्धर्व की सुयोग्य शिष्या और पुत्री और देश की नामी शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली अपनी प्रस्तुति देंगी।स्पिक मैके के राज्य समन्वयक माणिक के अनुसार कोमकली इससे पूर्व भी चित्तौड़गढ़ में अपना गायन पेश कर चुकी हैं। इस श्रृंखला में उनके दो कार्यक्रम होंगे पहला चौदह अप्रैल मंगलवार शाम छ बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में होगा।प्रस्तुति में चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर वेद प्रकाश बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल रहेंगे। आयोजन प्रभारी अध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि तैयारियां जारी है। इधर स्पिक मैके सलाहकार और कॉलेज की निदेशक डॉ. साधना मंडलोई ने कहा कि कलापिनी कोमकली का दूसरा कार्यक्रम बुधवार सुबह ग्यारह बजे विजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट,बोजुन्दा में होगा। इस दौरे पर कलापिनी के साथ संगतकार के रूप में तबला वादक रामेश्वर सिंह सोलंकी और हारामोनियम वादक अनूप पुरोहित शिरकत करेंगे

राज्य सचिव अनिरुद्ध के बताया कि कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण की याद में होने वाली इन प्रस्तुतियों में आने वाली कलापिनी कोमकली बहुत परिश्रमी और नवाचारी हैं। गायन की सभी बारीकियों का उपयोग करते हुए सृजन करने में वे माहिर हैं।उनकी गायकी में ग्वालियर घराने के साथ मालवा की खुशबू अनुभव की जा सकती है।अपने गायन कौशल से वे पंडित कुमार गन्धर्व की विरासत की वास्तविक संवाहक साबित हो रही हैं।उन्होंने पहेली और देवी अहिल्या जैसी फिल्मों के लिए भी गाया है।भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय की फेलोशिप प्राप्त कलापिनी कोमकली शास्त्रीय गायन के क्षेत्र का एक बड़ा नाम है।उनके चित्तौड़ आगमन से सभी में उत्साह है


सांवर जाट,सचिव,स्पिक मैके चित्तौड़गढ़

Comments