Featured

प्रेस विज्ञप्ति चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल का का आगाज़ 26 दिसंबर को

प्रेस विज्ञप्ति
 चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल का का आगाज़ 26 दिसंबर को  

चित्तौड़गढ़ 7 दिसम्बर 2014

युवा चित्रकारों का समूह चित्तौडगढ आर्ट सोसायटी नौ दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है जिसका आगाज़ 26 दिसंबर को होगा। फेस्टिवल के संयोजक चित्रकार मुकेश शर्मा और दुर्ग स्थित संग्रहालय के अधीक्षक हिमांशु सिंह के अनुसार फेस्टिवल के तहत कई आयोजन होंगे जिसमें छब्बीस दिसंबर से तीन जनवरी तक दुर्ग स्थित फ़तेह प्रकाश महल में एक प्रदर्शनी लगाई जायेगी चित्तौड़ के किले में पहली बार हो रहे इस आर्ट शो में राज्यभर के चयनित बीस कलाकारों की चालीस कृतियाँ को शामिल किया जाएगा। प्रदर्शनी रोजाना सुबह नौ शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।प्रदर्शनी में फोटोग्राफी, ग्राफिक्स, पेंटिंग्स, मिनिएचर, लोक चित्र शैली और कंटेम्परेरी आर्ट शामिल होंगी

सोसायटी के संरक्षक डॉ.ए.एल.जैन, श्रीमती नीतू ढील और वरिष्ठ चित्रकार डी. एन. व्यास ने बताया कि इस आयोजन में भारत सरकार का पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, सैनिक स्कूल, सांस्कृतिक आन्दोलन स्पिक मैके, साहित्यिक संस्था अपनी माटी, स्काउट-गाइड इकाई जैसी संस्थाओं सहित कई संस्कृतिप्रेमी अपना सहयोग दे रहे हैं आयोजन में जिले के चुने हुए तीस स्कूली विद्यार्थियों को राज्यभर से आये कलाकार चित्रकारी के गुर निशुल्क रूप से सिखायेंगे। सताईस से इकत्तीस दिसंबर तक रोजाना सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक यह पांच दिवसीय कार्यशाला चित्तौड़ दुर्ग स्थित विभिन्न साइट पर होगी।कार्यशाला में अपने स्कूल संस्था प्रधान के मार्फ़त आवेदन किया जा सकता है

इसी श्रृंखला में तीस दिसंबर की दोपहर एक आर्ट केम्प भी होना है जिसमें बीस युवा कलाकार खुद कुम्भा महल परिसर में कृतियाँ बनायेंगे। आयोजन समिति से जुड़े चित्रकार दीपिका शर्मा और सुबोध जोशी ने बताया कि यह हमारे चित्तौड़गढ़ जैसे शहर के लिए नया और अनोखा आयोजन साबित होगा जो यहाँ के चित्रकलाप्रेमी प्रेरित हो सकेंगे। सोसायटी के साथी चित्रकार मनोज कुमार यादव और लक्ष्मीनारायण वर्मा के अनुसार फेस्टिवल का समापन तीन जनवरी शाम पांच बजे सैनिक स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक सेमीनार के रूप में होगा जहां चित्रकला के जानकार वक्ता आधुनिक चित्रकारी परिदृश्य पर अपने अनुभव साझा करेंगे। सेमीनार में जिले के विद्यार्थियों द्वारा तैयार चित्राकृतियो की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी

मुकेश शर्मा
संयोजक, चित्तौड़गढ़ आर्ट फेस्टिवल

Comments