Featured

सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान असंगघोष को

रायपुर । 

प्रथम सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2013 के लिए कवि डॉ. असंगघोष (जबलपुर) का चयन किया गया है । यह सम्मान उन्हें उनकी कविता-कृति 'मैं दूंगा माकूल जबाब' (शिल्पायन प्रकाशन, दिल्ली द्वारा प्रकाशित) पिछले 7 वर्षों से संचालित साहित्य, संस्कृति और भाषा की अंतरराष्ट्रीय वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा इस वर्ष से साहित्यिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक व कलात्मक लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए सृजनगाथा सम्मान का शुभारंभ किया गया है । उन्हें सम्मान स्वरूप 21,000 की नगद राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर अंलकृत किया जायेगा । सम्मान हेतु  चयन समिति में श्री गिरीश पंकज, पूर्व सदस्य साहित्य अकादमी व संपादक सद्भावना दर्पण, रायपुर, डॉ. सुशील त्रिवेदी (आईएएस) वरिष्ठ साहित्यकार, रायपुर, अशोक सिंघई, वरिष्ठ कवि, भिलाई, डॉ. बलदेव, वरिष्ठ आलोचक, रायगढ़ शामिल हैं । चयन समिति के सदस्यों ने उन्हें 'अमानवीय होते समाज में मानवता के छूटते जा रहे पहलुओं को धैर्य और प्रामाणिकता के साथ रेखांकित करनेवाला कवि' बताया है । 


सृजनगाथा डॉट कॉम के संपादक जयप्रकाश मानस ने बताया कि यह सम्मान 8 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन. श्रीलंका, कैंडी के मुख्य अलंकरण समारोह में 20 जनवरी के दिन हिंदी के प्रतिष्ठित आलोचक डॉ. खगेंद्र ठाकुर, श्रीलंका में पदस्थ भारत के द्वितीय सचिव व कवि विनोद पाशी तथा मॉरीशस की लेखिका रेशमी रामधोनी के कर कमलों से प्रदान किया जायेगा । 29 अक्टूबर 1962 में मध्यप्रदेश के जावद कस्बा के एक दलित परिवार में जन्में डॉ. असंगघोष की अब तक तीन कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं - ख़ामोश नहीं हूँ मैं, हम गवाही देंगे और मैं दूंगा माकूल जबाब । वे तीसरा पक्ष पत्रिका के सह-संपादक हैं । वर्तमान में वे मध्यप्रदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के रूप में सेवारत हैं । उन्हें हमारी बधाई । आप चाहें तो उन्हें 08224082240 पर बधाई दे सकते हैं ।


Print Friendly and PDF

Comments