Featured

प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी सेवा सम्मान से अंलकृत

उज्जैन। 
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा को बैंकाक (थाईलैण्ड) में विश्व हिन्दी मंच एवं सिल्पकॉर्न विश्वविद्यालय  बैंकाक के संयुक्त तत्वावधान में 17-21 अक्टूबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस में ‘विश्व हिन्दी सेवा सम्मान’ से अंलकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान सिल्पकॉर्न विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में थाईलैण्ड के प्रख्यात विद्वान प्रो. चिरापद प्रपंडविद्या, संस्कृत स्टडी सेंटर के निदेशक  डॉ. सम्यंग ल्युमसाइ एवं हिन्दी के प्रो. बमरूंग काम-एक के कर-कमलों से अर्पित किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत उन्हें सम्मान-पत्र एवं ग्रंथ अर्पित किये गये। प्रो. शर्मा साहित्य और विश्व शंति पर केंद्रित इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने ‘वैश्विक साहित्य और विश्व शांति’ पर केंद्रित शोध पत्र प्रस्तुत किया। माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन की प्रो. श्रीमती राजश्री  शर्मा ने इस सम्मेलन में ‘लिटरेचर, कल्चर एण्ड ग्लोबल हॉर्मोनी’ पर विषय पर अपना  शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रो. शर्मा को यह सम्मान विगत ढाई दशकों से हिन्दी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय लेखन एवं कार्यों के लिए अर्पित किया गया। इस सम्मेलन में भारत, मारीशस एवं थाईलैण्ड के सौ से अधिक विद्वान, संस्कृतिकर्मी एवं साहित्यकार उपस्थित थे। 

Comments