6 अक्तूबर, 2012, प्रेस क्लब चण्डीगढ़ के सभागार में आयोजित एक विशेष समारोह में वर्ष 2012 के जगदीश चन्द्र स्मृति पुरस्कार की घोषण की गयी। इस वर्ष के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रख्यात कथाकार एस.आर.हरनोट को देने की घोषणा की गयी। यह पुरस्कार उनके कथा संग्रह ‘मिट्टी के लोग‘ के लिए दिया गया है जो वर्ष 2010 में आधार प्रकाशन से प्रकाशित हुई है और चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों इस संग्रह की एक कहानी ‘बेजुबान दोस्त‘ का अनुपम खेर के ‘राईटर्स प्रिपेयरस स्कूल मुम्बई‘ की ओर से ऐतिहासिक गेयटी थियेटर शिमला में सफल मंचन भी किया गया है।
यह पुरस्कार भारत के यशस्वी उपन्यासकार जगदीश चन्द्र की स्मृति में हर वर्ष किसी ऐसे साहित्यकार को दिया जायेगा, जो उनकी यथार्थवादी और प्रगतिगामी रचनाशीलता की परम्परा का विकास, अपने समय में करने के लिए प्रतिबद्ध हो। आधार प्रकाशन पंचकूला की ओर से इसी वर्ष जगदीश चन्द्र रचनावली का चार खण्डों में प्रकाशन हुआ है जो इस रचनाकार को स्थायी जनाधार प्रदान करने की दिशा में पहला कदम है। इसे उनकी स्मृति से जुड़े हर वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार के माध्यम् से और पुष्ट किया जायेगा तथा हर वर्ष 23 नवम्बर को उनके जन्मदिवस पर यह पुरस्कार विधिवत प्रदान किया जाता रहेगा। इस पुरस्कार के निर्णायक मण्डल में डॉ0 सेवा सिंह, डॉ0 विनोद शाही, डॉ0 सुभाष शर्मा और आधार प्रकाशन के संचालक और लेखक देश निर्माही को शामिल किया गया है।

पराग वैद्य,संयोजक,
जगदीश चन्द्र समृति पुरस्कार समिति
द्वारा-एससीएफ, 267, सेक्टर 16, पंचकूला-134113 हरियाणा
Comments