साहित्यकार त्रिलोक सिंह ठकुरेला को राष्ट्रभाषा स्वाभिमान न्यास (भारत) द्वारा बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। आगरा के कमलानगर स्थित श्री राम नर्मदा धर्मार्थ सेवा सदन में आयोजित 19 वें अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन में त्रिलोक सिंह ठकुरेला को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रत्नाकर पांडेय एवं राजकुमार सचान “होरी” द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित साहित्यकार त्रिलोक सिंह ठकुरेला के सद्य प्रकाशित बाल गीत संग्रह “नया सवेरा” को राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा पाण्डुलिपि प्रकाशन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।
Post Top Ad
मंगलवार, जनवरी 03, 2012

Home
Unlabelled
त्रिलोक सिंह ठकुरेला को “बाल साहित्य भूषण” सम्मान
त्रिलोक सिंह ठकुरेला को “बाल साहित्य भूषण” सम्मान
Share This

About 'अपनी माटी' मासिक ई-पत्रिका (www.ApniMaati.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें