Featured

प्रख्यात साहित्यकार संजीव शनिवार को चूरू में


चूरू। 
हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर और मुंशी प्रेमचंद द्वारा स्थापित जनचेतना के प्रगतिशील कथा मासिक ‘हंस’ के कार्यकारी संपादक संजीव शनिवार को चूरू आएंगे। संजीव चूरू के सूचना केंद्र में प्रयास संस्थान द्वारा आयोज्य घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने बताया कि 24 सितम्बर को शाम चार बजे शिक्षाविद् डॉ. घासीराम वर्मा की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में कहानी संग्रह ‘खेत तथा अन्य कहानियां’ के लिए जयपुर के रत्नकुमार सांभरिया को वर्ष 2011 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में नई दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सहायक प्रोफेसर एवं समकालीन कथाकार अजय नावरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। सहारण ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर गंगासहाय मीणा मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देंगे। कार्यक्रम में समारोह केन्द्रित स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया जाएगा।


योगदानकर्ता / रचनाकार का परिचय :-

दुलाराम सहारण
राज्य के चूरू  जिले में प्रमुख रूप से सक्रीय सामाजिक संस्थान प्रयास के अध्यक्ष है और एक प्रखर संस्कृतिकर्मी के रूप में जाने जाते हैं.वे पेशे से वकील हैं.
,drsaharan09@gmail.कॉम
चुरू,राजस्थान
9414327734
SocialTwist Tell-a-Friend

Comments